औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
प्रत्येक वर्ष के भांति इस वर्ष भी प्राचीन बुढ़िया मंदिर विराटपुर नवाडीह औरंगाबाद में अखंड और भंडारा आयोजित किया गया जिसमें भक्त जनों के काफी भीड़ देखते हुए प्रसाद वितरण के तीन स्टोल लगाये गये थे,जिस पर विराटपुर नवाडीह के समाजसेवीयो ने हजारों भक्तजनों को प्रसाद वितरित किया,यह जानकारी अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने दी