अम्बा /गुरुआ संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के अम्बा -मुडिला निवासी किसान जितेन्द्र सिंह के पुत्री बेबी 66 वीं बीपीएससी परीक्षा में 67 वां रैंक लाकर जिला परिवहन पदाधिकारी बनकर न केवल अपने मैके और ससुराल को गौरवान्वित करने का

कार्य की है बल्कि अपने गुरुजन तथा इष्ट मित्रों तथा शुभचिंतकों को भी सम्मान बढ़ाने का कार्य की है। बेबी ने आज खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे कि इस सफलता के लिए अपने मैके एवं ससुराल पक्ष के सभी परीजनो एवं रिश्ते दारों को प्रेरित और सहयोग के लिए आभारी हूं। उन्होंने आगे बताये कि 10 वी तक सरस्वती शिशु मंदिर अम्बा तथा 12 वीं डीएवी स्कूल औरंगाबाद तथा भुनेश्वर से बीटेक करने बाद 2020 से बीपीएससी 66 वीं परीक्षा के तैयारी आरंभ की और 67 वां रैंक लाकर सफलता हासिल की। बेबी ने इसके लिए बारुण थाना क्षेत्र के उर्दीना निवासी अपने ससुर एवं इंजीनियर पति को सर्वाधिक श्रेय देते है। वहीं गया जिले के गुरुआ प्रखंड के नवाबचक निवासी गौरव लाल ने 108 वां रैंक लाकर जिला सहायक पदाधिकारी बने हैं वे वर्तमान में मधुबनी जिला में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी के पद पर पदस्थापित है

उन्होंने बीपीएससी के 63 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी बने लेकिन संतुष्टि नहीं था और पुनः 66 वीं परीक्षा में सफलता प्राप्त कर जिला सहायक परिवहन पदाधिकारी बने हैं उन्होंने प्राथमिकी शिक्षा मध्य विद्यालय इटवा माध्यमिक शिक्षा नेताजी हाई स्कूल मुजफ्फरपुर तथा स्टेप बाई स्टेप स्कूल पटना में शिक्षा ग्रहण किए तथा दृष्टि कोचिंग सेंटर नई दिल्ली से बीपीएससी के तैयारी आरंभ किया इन्होंने कड़ी मेहनत , धैर्य , साहस , अनुशासन के अलावे अपने सहयोगी इष्ट मित्रों और चाचा नरेश कुमार उपायुक्त वाणिज्य कर पटना तथा पिता नागेन्द्र सिंह इंजिनियर ग्रामीण विकास विभाग एवं माता लक्ष्मी सिंह को श्रेय देते हैं।