संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में भूमि बिवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन जिले में भूमि बिवाद को लेकर विभिन्न थाना क्षेत्र से अप्रिय घटना का खबर प्राप्त हो रहा है। चंद दिन पहले जम्होर थाना क्षेत्र में भूमि बिवाद को लेकर जानलेवा हमला में एक अधेड़ को पटना इलाज के क्रम में मौत फिर दाउदनगर थाना क्षेत्र में एक पंचायत समिति सदस्य को भूमि बिवाद में हुई गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल होने और इलाज के लिए पटना रेफर किये जाने का खबर प्राप्त हुआ था फिर आज पौथु थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी आनन्द शर्मा को भूमि बिवाद को लेकर रफीगंज थाना क्षेत्र में

में चाकू मारकर गंभीर रूप से घायल करने का मामला प्रकाश में आया है। घायल आनन्द शर्मा का इलाज रफीगंज राजकिय स्पताल में चल रहा है। इस संबंध में रफीगंज थाना के थानाध्यक्ष ने खबर सुप्रभात को बताये कि जख्मी आनन्द शर्मा के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई किया जा रहा है। अब सवाल उठता है कि सरकार द्वारा भूमि बिवाद को सुलझाने और समाप्त करने के लिए सभी थानों में प्रत्येक शनिवार को जनता दरबार का आयोजन करने का आदेश है जिसमें संबंधित अंचल के अंचलाधिकारी या अन्य राजस्वकर्मी को उपस्थित रहना है। उक्त राज्यादेश के आलोक में जनता दरबार प्रत्येक शनिवार को लगाया भी जाता है लेकिन अभी तक लगने वाले जनता दरबार बेअसर साबित हो रहा है।