अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ के जिला सम्मानित अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह ने मीडिया को बताया कि अंकित सिन्हा जो u p s c में पास किया था उन्हें तथा उनके माता मीना कुमारी जो सलैया आंगन बाड़ी सेविका के पद पर कार्यरत हैं ये संघ के जिला मंत्री के साथ साथ राज्य के महामंत्री हैं इनके पिता बिपिन बिहारी सिन्हा जो एक अलमुनियम के करो बार करते थे ।अंकित के साथ साथ इन दोनों परिवार को आज भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालय के माननीय मंत्री सिक्किम के महा महिम राज्य पाल के कर कमलों द्वारा न्यू दिल्ली संसद भवन कन्वेंशन सेंटर में किया गया । कार्यक्रम में श्री गंगा प्रसाद, महामहिम राज्यपाल सिक्किम, विशीष्ट अतिथि, श्री कैलाश चौधरी, मंत्री भारत सरकार, विशेश्वर टुडु मंत्री, भारत सरकार, उपस्थित थे। कार्यक्रम का स्वागता अध्यक्ष श्री संजीव छिब्बर एवं सह स्वागता अध्यक्ष श्री प्रणव टेक चंद थे।