अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में इन दिनों अम्बा विद्युत ग्रीड से महराजगंज फीडर से होने वाले विद्युत आपूर्ति का खस्ता हाल उपभोक्ताओं के लिए परेशानी का सबब बनते जा रहा है। बता दें कि इन दिनों हर आधे घंटे पर ट्रीप करना और वो बोल्टेज होना आम बात हो गया है। जब उपभोक्ता विभागीय

अधिकारियों एवं विद्युतकर्मियों से मोबाइल फोन से संपर्क करने का प्रयास करते हैं तो काल रिसीव नहीं कराना यह भी एक समस्या बना हुआ है।