संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के पौथु थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के विरुद्ध थाना क्षेत्र के सोनवर्षा निवासी आनन्द शर्मा ने भूमि बिवाद को जानबूझकर तुल देने, विपक्षियों को संरक्षण देने तथा अनुमंडलीय न्यायालय औरंगाबाद को जांच प्रतिवेदन नहीं भेजने का गंभीर आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाते हुए थानाध्यक्ष धनंजय कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने का मांग किया है। आनन्द शर्मा ने कहा कि मेरे साथ गंभीर भूमि बिवाद है और इस मामले में अनुमंडलीय न्यायालय औरंगाबाद द्वारा पौथु थानाध्यक्ष से जांच प्रतिवेदन का मांग

दिनांक 17/ 2/2022 पत्रांक 474 के माध्यम से मांगा गया था लेकिन अभी तक थानाध्यक्ष द्वारा जांचोपरांत जांच प्रतिवेदन नहीं भेजने से स्पष्ट जाहिर होता है कि थानाध्यक्ष का संरक्षण मेरे विरोधियों को मिल रहा है जो गैर कानूनी है।