गाजियाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभातूडॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्मदिवस पर नेहरू युवा केन्द्र के युवाओं ने किया रक्तदान रक्तदान को महादान ऐसे ही नहीं कहा जाता है, रक्तदान करने से तीन लोगों को जीवन दिया जा सकता है, उक्त विचार नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के तत्वावधान में डॉ0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयन्ती पर आयोजित रक्तदान शिविर के बाद संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मुरादनगर के प्रभारी डा0 प्रदीप यादव ने व्यक्त किये। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के उपनिदेशक देवेन्द्र कुमार ने कहा कि नेहरू युवा केन्द्र के युवा हमेशा ऐसे कार्यों में अग्रणी रहते हैं, तथा अन्य युवा और महिला मण्डलों को भी ऐसे कार्यों में आगे आना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक मुकन्द वल्लभ शर्मा और संयोजन महिला उन्नति प्रशिक्षण संस्थान की अध्यक्ष दुर्गेश शर्मा ने किया। इस अवसर पर अम्बेडकर पार्क में वृक्षारोपण भी किया गया। रक्तदान करने वाले युवाओं में नेहरू युवा केन्द्र गाजियाबाद के राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक तालिब लोनी, प्राची रजापुर, भानू भोजपुर के नेतृत्व में किया गया तथा प्रमुख रूप से मोहित कुमार, जितेन्द्र कुमार मोदीनगर, अनस, तालिब लोनी, अक्षय, राकेश मुरादनगर एवं प्राची रजापुर के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बबिता, रजनी मुरादनगर, पूजा पाण्डेय नंन्दग्राम के अलावा सीएचसी मुरादनगर के डॉ0 विनोद कुमार, लैब टैक्नीशियन सोहनपाल एवं महेंद्र सिंह का विशेष योगदान रहा।
