तजा खबर

उत्तर प्रदेश में अबकारी विभाग सतर्क, शराब कारोबारियों को छुट रहा पशीना।

दिल्ली बोर्डर से हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेशानुसार डीएम राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में आबकारी विभाग लगातार एक्शन में दबिश स्थल- सिद्धार्थ विहार, कड़कड़, देवेंद्रपुरी, नगोला, नंदग्राम, मकनपुर, दिल्ली बॉर्डर, सीती, भूपखेडी का जंगल महमूदपुर जब्त शराब की मात्रा-129.25 लीटर पकड़े गए अभियोगो की संख्या- 06 गिरफ्तार व्यक्तियों की संख्या- 03 जेल भेजे गए व्यक्तियों की संख्या- 03 पकड़े गए वाहनों की संख्या- 02 उत्तर प्रदेश सरकार के माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की मंशा के अनुरूप एवं आबकारी आयुक्त, उत्तर प्रदेश के आदेश के क्रम में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुनिराज जी0 के निर्देशन में जनपद के अपराध निरोधक क्षेत्रों के समस्त आबकारी निरीक्षकों द्वारा दबिश कर कुल 129.25 लीटर अवैध शराब बरामद की गयी। अपराध निरोधक क्षेत्रों के आबकारी निरीक्षकों एवं प्रवर्तन टीम द्वारा दिल्ली बॉर्डर पर रोड चेकिंग के दौरान एक हीरो होंडा स्प्लेंडर मोटर साईकल नंबर DL5S BB 8318 पर परिवहन करते हुए 10 बोतल (प्रत्येक 650ml) बियर थंडर बोल्ट दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियुक्त अंकित सोलंकी पुत्र जितेंद्र सोलंकी को गिरफ्तार किया गया। इसी क्रम में एक मेस्ट्रो स्कूटी नंबर यूपी14 डीबी 3604 पर परिवहन करते हुए 06 बोतल (प्रत्येक 750ML) रॉयल स्टैग दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ एक अभियूक्त वैभव पुत्र घनश्याम को गिरफ्तार किया गया तथा एक अभियुक्त अंशुल चौहान पुत्र महेश कुमार को 07 बोतल (प्रत्येक 750ml) सिलेक्ट बैरल दिल्ली में बिक्री हेतु अनुमन्य के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध 60/ 63/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत करते हुए जेल भेजा गया। यह जानकारी जिला आबकारी अधिकारी राकेश सिंह ने दी है। उन्होंने कहा कि आगे भी इसी प्रकार जिलाधिकारी गाजियाबाद राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब के कारोबार को लेकर कार्यवाही निरंतर स्तर पर जारी रहेगी।

1 thought on “उत्तर प्रदेश में अबकारी विभाग सतर्क, शराब कारोबारियों को छुट रहा पशीना।”

  1. If you’re a homeowner looking to borrow money, a secured loan could be a sensible option. Access better rates by using your home as collateral.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *