तजा खबर

महज72घंटे में सड़क लूट गिरोह का उद्भेदन करते हुए लूटे गए टेलर तथा सरिया को औरंगाबाद पुलिस ने किया बरामद

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले के बारुण थाना क्षेत्र में गेमन पुल के पास आठ जुन को एक टेलर सहित सरिया को अंतराज्यीय सड़क लूट गिरोह द्वारा लूटकर बारुण पुलिस के समक्ष चुनौती पेश किया था। घटना से संबंधित टेलर चालक नौशाद आलम स्थानीय थाना बारुण में कांड संख्या 236/22 के तहत मामला दर्ज कराया था जिसका उद्भेदन के लिए पुलिस अधीक्षक श्री कांतेश मिश्र के द्वारा सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमीशरण गौतम के नेतृत्व में एस आई टी गठित कर कारवाई प्रारंभ कर दिया गया था। मात्र 72घंटा के अंदर पुलिस ने बक्सर जिले के नावानगर से लूटे गये टेलर के अला्वे लूट का 33टन सरिया और छः मोबाइल बरामद किया है तथा आधा दर्जन लूटेरों को भी गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *