संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
शुक्रवार को हुए दंगे के बाद प्रशासन अब दंगाइयों पर कार्यवाही करने में लग गया है।
बताया जा रहा है 95 लोगो की सूची त्यार हो चुकी है और 5000 लोग अज्ञात है जिन पर कार्यवाही आने वाले दिनों में होती दिखेगी ।
शुरुआत अभी मुख्य आरोपी मोहम्मद जावेद के घर पर लगातार चल रहा है पीडीए का बुलडोजर ।
अभी देखना ये है और कोन कोन से नाम निकल के सामने आते है , पर एक बार साफ है योगी सरकार जीरो टॉलरेंस को ले कर चल रही है इसलिए ही यूपी के माननीय मुख्य मंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी बार बार कहते भी दिखाई देते है की अब अपराध बर्दश नही किया जाएगा ।