दिल्ली से हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
आज जुमे की नमाज पढ़ने आए लोगो के बीच में अचानक से विरोध प्रदर्शन होने लगा ।
इस बारे में जामा मस्जिद के शाही इमाम बुखारी ने कहा नमाज के बाद अचानक मस्जिद चौक पर नारे लगने लगे यह कौन लोग हैं, यह नहीं पता किसी को पता नहीं था कि ऐसा कुछ होगा।
इमाम बुखारी का कहना है कुछ लोग बाहर से आकर प्रदर्शन कर रहे थे पुलिस जानकारी हासिल कर रही है, यह वह लोग नहीं है जो हर जुम्मे की नमाज में आते हैं।
|
Considering releasing equity from your home? Review top lenders and understand your rights and obligations before making a decision.