तजा खबर

गाजियाबाद नगर निगम के लापरवाही।

गाजियाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

आपको बता दें हाल ही में उत्तर प्रदेश के अंदर नगर निगम के चुनाव हैं , इसके दौरान काफी पार्षद नगर निगम अपने इलाकों में साफ सफाई करवा रहे है जो शायद सालों से नहीं हुई। इसी बीच में अभी काफी जगह ऐसी भी है जिनको शायद नगर निगम या पार्षद देखना या साफ करवाना भूल गए हैं। ऐसा ही कुछ मामला वैशाली सेक्टर 4 गाजियाबाद से सामने आ रहा है जहा मैन वॉशरूम से सामने आया है जहां आप देखें ऐसा गंदगी का आलम है कि इंसान तो क्या जानवर भी वहां जाना पसंद नहीं करेगा। लेकिन बीमारी के समय में सरकार के ठहराए हुए लोग यह क्यों नहीं समझते हैं स्वच्छ भारत का सिर्फ बैनर पोस्टर में प्रचार नहीं करना, जमीनी हकीकत पर उसे लेकर आना है । आज पोस्टर और प्रचार तो बयान कर रहे हैं स्वच्छ भारत लेकिन हकीकत कुछ और ही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *