तजा खबर

दिल्ली से बड़ी खबर , दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार ।

नई दिल्ली से हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
दिल्ली के सवास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार किए गए।
ईडी ने गिरफ्तार किया, पिछले कई महीनों से करप्शन के मामलों में चल रही थी जांच।
पूरा मामला 4.81 करोड़ का है।
इस मामले में सिर्फ सतेंद्र जैन नही , उनके परिवार वाले और कंपनी को 4.81 करोड़ का फायदा पहुंचाने का आरोप बताया जा रहा है ।
2018 से चल रही थी पूछताछ सतेंद्र जैन से।
कई बार अरविंद केजरीवाल ने भी इसका जिक्र पंजाब इलेक्शन में किया था लोगो ने बताया राजनीतिक ढंग देना चाहते थे अरविंद केजरीवाल ।
इससे पहले ED जप्त कर चुकी है 5 करोड़ की सम्पत्ति,
बताया जा रहा है इतना लंबा समय सबूतों को इखट्टा करने में लगा लेकिन अब जा कर ED को मिले है पुख्ता सबूत ।
यह भी बताया जा रहा है कई फर्जी कंपनियों के जरिए आते थे पैसे बीवी और बेटी और कई रिश्तेदारों के पास।

1 thought on “दिल्ली से बड़ी खबर , दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन गिरफ्तार ।”

  1. I’m extremely impressed with your writing abilities and also with the structure to your weblog. Is that this a paid subject matter or did you modify it yourself? Anyway keep up the excellent quality writing, it’s rare to look a nice weblog like this one today!

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *