आलोक कुमार केन्द्रीय न्यूज डेस्क, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद के सपुत अंकित वें यूपीएससी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर न सिर्फ जिला के नाम रौशन किया है बल्कि अपने मां बाप का नाम भी रौशन किया है। उक्त बातें खबर सुप्रभात से बातचीत करते हुए आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ के जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह ने कहा। रविन्द्र सिंह ने बताया कि अंकित के मां मीना देबी जो कि सलईया में आंगनबाड़ी सेविका हैं और संघ के राज्य महामंत्री भी हैं का नाम रौशन किया है। जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह ने न अंकित को बधाई देते हुए कहा कि अंकित के माता पिता घोर संकट के

के बावजूद भी अपने जिम्मेवारी से और बेटा को संस्कार और शिक्षा ब्यवस्था देने से पीछे नहीं हटे और आज अंकित भी गरीबी और संघर्ष को समझा और अपने माता पिता के अरमान को पुरा किया है।