गाजियाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात।
जनपद की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के उद्देश्य से 78 सीएचओ को लैपटॉप किए गए वितरित स्वास्थ्य सेवाओं को अधिक बेहतर बनाने के उद्देश्य से भारत सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा समय-समय पर विभिन्न कदम उठाए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज जनपद गाजियाबाद से सांसद एवं केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट के महात्मा गांधी सभागार में गाजियाबाद के सभी सीएचओ को लैपटॉप वितरित किए गए। लैपटॉप वितरण का मुख्य उद्देश्य आमजन को टेलीमेडिसिन कंसलटेंसी उपलब्ध कराना है। इस अवसर पर मा0 केंद्रीय राज्यमंत्री जनरल वी0के0 सिंह ने कहा कि यह लैपटॉप सरकार द्वारा स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक बेहतर और उनकी मॉनिटरिंग के लिए दिए जा रहे हैं जिसका उद्देश्य स्वास्थ्य योजनाओं की मॉनिटरिंग कर जानकारी पोर्टल पर उपलब्ध कराना है ताकि योजनाओं की सटीक जानकारी शासन को उपलब्ध हो सके। कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पर तैनात यह सीएचओ का काम टेलीमेडिसिन कंसलटेंसी मरीजों को ऑनलाइन ओपीडी उपलब्ध कराने के अलावा दवाई उपलब्ध कराना है। इसके अलावा गर्भवती महिलाओं की जांच, टीकाकरण, प्रसव के उपरांत उनकी मॉनिटरिंग, बच्चों के टीकाकरण, एनसीडी की मॉनिटरिंग का काम भी सीएचओ की जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हेल्थ और वैलनेस सेंटर को खोलने के लिए भारत सरकार गंभीरता से काम कर रही है ताकि स्वास्थ्य सेवाएं पायदान के आखिरी व्यक्ति तक पहुंच सके। इन लैपटॉप के माध्यम से गांव में बैठे मरीज को अस्पताल आने की जरूरत नहीं होगी, वहीं मरीज घर से बैठकर अपनी बीमारी का इलाज करा सकेंगे और सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सेवाओं को उसके घर के पायदान तक पहुंचा जा सकेगा। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने कहा कि सभी सीएचओ को अपने दायित्व व जिम्मेदारियों का पता होना बेहद जरूरी है, वह नियमानुसार स्वास्थ्य सेवाओं की मॉनिटरिंग कर उन्हें हर महीने पोर्टल पर अपडेट करें ताकि शासन को स्वास्थ्य योजनाओं की सही जानकारी उपलब्ध रह सके। उन्होंने कहा कि लैपटॉप मिलने के बाद सभी सीएचओ अपने-अपने कार्य क्षेत्र में जाकर पूर्ण निष्ठा से कार्य करेंगे। जिलाधिकारी ने सभी कम्युनिटी हैल्थ आफिसर को सरकारी योजनाओं का अक्षरशः पालन करते हुए जनता को अधिक से अधिक स्वास्थ्य सुविधाएं देने, विशेषकर गर्भवती महिलाओं, बच्चों व वृद्ध व्यक्तियों को समय से चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने का सन्देश दिया। इस अवसर पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने उपकेन्द्र स्तर पर स्थापित हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर के कर्मियों कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) के कार्य एवं उत्तर दायित्व के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर (समुदाय स्वास्थ्य अधिकारी) आरोग्य केन्द्र द्वारा दी जाने वाली समस्त सेवाओं के नोडल अधिकारी के रूप में कार्य करते हुए केन्द्र पर उपलब्ध सेवाओं को जनसमुदाय तक पहुँचाना सुनिश्चित कराना है। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सभी परिवारों के सर्वेक्षण पूर्ण कराया जाना एवं समस्त परिवारों का फैमिली फोल्डर अंकित कराया जाना सुनिश्चित कराना है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में सम्बन्धित हेल्थ एण्ड वेलनेस असिस्टेन्ट, ए0एन0एम0 एवं आशा द्वारा सहयोग लिया जायेगा। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर हेल्थ एण्ड वेलनेस सेन्टर में आने वाले सभी लाभार्थियों को प्रदान की जाने वाली सेवायें टैबलेट/रजिस्टर पर अंकित करेंगे एवं उन्हें आवश्यक स्वास्थ्य सुविधायें प्रदान करेंगें। हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर आने वाले प्रत्येक रोगी की आवश्यक जाँच कर उसे अंकित करेंगें। जाँच के आधार पर अथवा रोगी को किसी प्रकार की परेशानी महसूस होती है, तो उसे प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर संदर्भित करेंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऐसे सभी लाभार्थियों को, जिन्हें संदर्भन की आवश्यकता है, आवश्यकतानुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में संदर्भित करेंगे। उन्होंने बताया कि संदर्भन से पूर्व कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर द्वारा लाभार्थी के सम्बन्ध में समस्त सूचना एवं उसे प्रदान की गयी चिकित्सकीय सेवायें टैबलेट/रजिस्टर एवं पोर्टल पर अंकित करेंगे। रोग के फैलाव की स्थिति, आकस्मिकता एवं आपदा की स्थिति में स्थानीय लोगों से समन्वय कर बीमारियों को फैलने से रोकने में संयुक्त जाँच दल एवं मेडिकल दल की सहायता करेंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर लम्बे समय तक उपचार चलने वाले रोगियों, जिनका इलाज प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र/सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर शुरू किया गया है, उन्हें नियमित रूप से दवाईयां एम0बी0बी0एस0 चिकित्साधिकारी के निर्देशानुसार उपलब्ध करायेंगे। कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर ऐसे सभी लाभार्थियों को जिनको केन्द्र द्वारा औषधियां प्रदान की जा रहो है का फॉलोअप करेंगे। टेलीमेडिसिन/टेलीकन्सल्टेशन द्वारा सेवाएं जनसमुदाय को प्रदान करना एवं इसके लिए आवश्यक उपकरणों का सुचारू रूप से संचालन सुनिश्चित करना है साथ ही हेल्थ एण्ड वेलनेस सेण्टर पर दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना एवं डी0वी0डी0एम0एस0 पोर्टल का संचालन करना है। आज के इस उपलक्ष पर जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक द्वारा टीबी के 2-2 मरीजों को गोद लिया गया एवं पोषण किट वितरित की गई। इस अवसर पर कार्यक्रम का संचालन अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 सुनील त्यागी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के अन्त में जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 भवतोष शंखधार, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 विश्राम सिंह सहित अन्य स्वास्थ्य अधिकारीगण उपस्थित रहे ।