संवाद सूत्र गाजियाबाद , खबर सुप्रभात।
गाजियाबाद के अंदर फिर चला बाबा का बुलडोजर
अवैध कब्जों को हटाते हुए हम देख रहे हैं आए दिन अब सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि और राज्य ने भी बुलडोजर को पसंद किया जा रहा है ।पहले बाबा से शुरू हुआ लेकिन अब मामा और पता नहीं यह बुलडोजर का सिलसिला और कहां तक पहुंचेगा ।
देखें लोनी विधानसभा इकराम नगर के अंदर बाबा का बुलडोजर चलते हुए , इन वीडियोस में साफ है कि अब अवैध कब्जों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा लेकिन सवाल यहां यह भी उठता है कि आज बुलडोजर से जो अवैध कब्जा हटाया जा रहा है , इसके बाद दोबारा से अगर कोई यह अवैध कब्जा करता है तो उस पर सरकार क्या एक्शन लेगी या क्या कार्रवाई करेगी यह देखना अभी बाकी है।