आलोक कुमार , केन्द्रीय न्यूज डेस्क , खबर सुप्रभात।
औरंगाबाद जिला के कुटुम्बा प्रखंड में पुरी तरह से चरमराई शिक्षा ब्यवस्था का विस्तार से खबर सुप्रभात चैनल पर शनिवार को चलाया था। खबर का असर रहा कि चौबीस घंटा के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने संज्ञान लेते हुए पुनः आदेश जारी किये की हर हाल में वरीयतय शिक्षक को ही विद्यालय का प्रभार सौंपा जाय। इस संबंध में सभी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी तीन दिनों के अंदर कार्यालय को प्रतिवेदन देते हुए शुनिश्चत करें कि सभी विद्यालयों में वरीयतम शिक्षकों को ही प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपा गया है। बता दें कि सभी विद्यालयों में वरीयतम शिक्षकों कौन प्रभारी प्रधानाध्यापक का प्रभार सौंपने का आदेश मार्च में ही जारी किया गया था लेकिन जब खबर सुप्रभात का टीम कुटुम्बा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में विद्यालय का दौरा किया और स्थिति का जानकारी लेने का प्रयास किया तो अधिकांश विद्यालयों में ब्यवस्था पुरी तरह ध्वस्त पाया गया और सबसे चौकाने वाली बात यह पाया गया कि प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश विद्यालयों में वरीयतम शिक्षकों को प्रभार न देकर कणीय शिक्षक ही प्रभारी बनकर कार्य कर रहे हैं। इस संबंध में जब कुटुम्बा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डा० यदुवंश यादव से उनके कार्यालय में पक्ष जानने का प्रयास किया तो उन्होंने कुछ भी बताने से इंकार किया और कार्यालय कक्ष से बाहर निकल आए तथा खबर सुप्रभात के कैमरा से बचने का भरपूर प्रयास किया चुके उनके पास कोई माकूल और संतोषजनक जवाब नहीं था। लेकिन खबर का असर रंग लाया और चौबीस घंटा के अंदर जिला शिक्षा पदाधिकारी संग्राम सिंह ने पुनः आदेश जारी कर तीन दिनों के अंदर वरीयतम शिक्षकों को प्रभार सौंपने और इसका प्रतिवेदन प्रस्तुत करने का आदेश 21 मई को जारी किये हैं।