अम्बा (औरंगाबाद) अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात।
आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका संघ की प्रखंड स्तरीय बैठक आज रविवार को अम्बा में संपन्न हुई। बैठक में संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह एवं जिला सचिव मीना कुमारी भी उपस्थित थे। बैठक के अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मंजु कुमारी एवं संचालन सचिव प्रियंका कुमारी नें की।

बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी संसद के मौन सुन सत्र के दौरान संघ के द्वारा संसद के समक्ष आयोजित महा पड़ाव कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु अभी से तैयारी आरम्भ कर दिया जाये। संघ के सदस्यों ने कहा कि सरकार आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका के साथ घोर अन्याय कर रही है। सदस्यों का मानना है कि काफी कम मानदेय मिलने के बावजूद कार्य कर रहे हैं लेकिन सरकार नजर अंदाज कर रही है।