औरंगाबाद , (बिहार) खबर सुप्रभात ब्यूरो
बिहार के औरंगाबाद जिले में प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा (माओवादी) संगठन के विरुद्ध पुलिस अधीक्षक कांतेश मिश्र के निर्देशन में चलाये जा रहे अभियान में लगातार सफलता मिल रहा है। अभियान के तहत रफीगंज थाना क्षेत्र के चंदौत गांव निवासी अनिल यादव उर्फ अनिल ब्यास को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस को मानें तो गिरफ्तार अनिला के पास से हाल ही में गिरफ्तार शिर्ष नक्सली नेता बिजय कुमार आर्य का लिखा हुआ पांच पत्र भी बरामद हुआ है।

पुलिस के अनुसार अनिल उर्फ अनिल ब्यास गया जिले के गुरुवा थाना क्षेत्र के रामबली ब्यास , शेखर जी , देवेन्द्र जी , चंद्रदेव भाई के भी सहयोग करता था तथा शिर्ष माओवादी नेता बिजय कुमार आर्य का कुरियर का भी कार्य करता था और सांस्कृतिक व रंगकर्मी के आड़ में लोगों को भाकपा माओवादी संगठन से लोगों को जोड़ने का कार्य कर रहा था।
