आलोक कुमार , खबर सुप्रभात।
बिहार के औरंगाबाद में बुधवार को आंगनबाड़ी सेविका -सहायिका संघ के बैठक संघ के सम्मानित जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह के अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन संघ के जिला उपाध्यक्ष सह मदनपुर प्रखंड अध्यक्ष परमीला कुमारी ने किया। बैठक को संबोधित करते हुए संघ के जिलामंत्री सह राज्य महामंत्री मीना कुमारी ने राज्य सरकार पर आंगनबाड़ी सेविका – सहायिका को उपेक्षा करने का आरोप लगाते हुए कहि की आज आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बुनियादी सुविधा भी उपलब्ध नहीं है। भिषण गर्मी को देखते हुए सभी सरकारी प्रतिष्ठानों को मोर्नींग कर दिया गया लेकिन अभी तक आंगनबाड़ी केंद्र को मौर्नींग नहीं किया गया है। जबकि केन्द्र में 0 – 6 बर्ष के बच्चे पढ़ रहे हैं। उन्होंने आगे बतायी कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पेयजल सुविधा के लिए चपा कल तक नदारत है यदि कहीं चपाकल है भी तो मामूली यांत्रिक गड़बड़ी के कारण ठप पड़ा हुआ है। संघ के सम्मानित जिलाध्यक्ष रबिन्द्र कुमार सिंह ने खबर सुप्रभात को बताते हुए कहे की समस्याओं के बारे में संघ द्वारा जिलाधिकारी को बताया गया है लेकिन आश्वासन के अलावे अभी तक कुछ भी न मिल सका है। संघ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि यदि स्थिति यही रहा और सरकार द्वारा उपेक्षा जारी रहा तो संघ द्वारा आंदोलन तेज किया जायेगा तथा पुरे राज्य के आंगनबाड़ी केंद्र को ठप कर दिया जायेगा।