मदनपुर (औरंगाबाद) औरंगाबाद जिले के मदनपुर प्रखंड के एरकी कला गांव में आंगनबाड़ी सेविका परमीला कुमारी के साथ बुरी नजर से मारपीट एवं छिनतई के घटना घटी है। उक्त जानकारी आंगनबाड़ी संघ के जिला अध्यक्ष रवींद्र कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि मारपीट से घायल सेविका को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल औरंगाबाद रेफर किया गया है। जिला अध्यक्ष के अनुसार सेविका रोज के तरह केन्द्र का संचालन कर रही थी उसी वक्त उसे अचानक तबियत खराब हो जाने के कारण वह छुट्टी के आवेदन लगाकर इलाज के लिए जा रही थी कि रास्ते में घात लगाकर बैठे गांव के युवक महेन्द्र चौधरी उसे छेड़ छाड़ करने का प्रयास किया।जब सेविका इसका विरोध करने लगी तो उक्त युवक द्वारा उसे जमकर पीटाई कर दिया तथा गले से चैन , कान के बाली तथा पर्श में रखे पांच हजार रुपए नगद छीन लिया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि घटना से संबंधित आवेदन स्थानीय थाना को जानकारी दिया गया है तथा न्याय का गुहार लगाया गया है।