जहानाबाद से रणजीत कुमार का रिपोर्ट
जहानाबाद जिला के सदर प्रखण्ड के कोडिहरा गांव मेंआज शुक्रवार की सुबह महिला जब मार्निंग वाॅक करने जब महिला रोड पार कर रही थी तब बाइक सबार ने मारी जोरदार टक्कर तो वह महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, तो
ग्रामीणों ने उन्हें उठाकर आन्न फान्न में जहानाबाद सदर अस्पताल लाया गया , जहा उनका इलाज जारी है। घायल महिला कोडिहरा गांव निवासी इन्दु देवी है उनका उम्र 64 वर्ष बताया गया है और बाइक सवार का भी घायल होने कि सुचना मिली है।