तजा खबर

सूचना को गुप्त रखने का पीयूसीएल ने जिलाधिकारी से किया अपील

संवाद सूत्र खबर सुप्रभात

सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखने की मांग
नवादा (रवीन्द्र नाथ भैया) जिले के सामाजिक कार्यकर्ता सह पीयूसीएल के नेता दिनेश कुमार अकेला ने पीडीएस के विरुद्ध शिकायत कर्ताओं का नाम गुप्त की अपील समाहर्ता से की है। उन्होंने कहा कि
लगभग 38 घंटे धरने के बाद नवादा राजद विधायक विभा देवी को जिलाधिकारी उदिता सिंह ने आश्वासन दिया कि जन वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार की जाँच के लिए तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
एक हेल्पलाइन नम्बर भी जारी किया गया है जिसपर लोग शिकायत दर्ज करा सकते हैं। लेकिन, समस्या यह है कि शेर (जन वितरण प्रणाली से जुड़े लोगों) के खिलाफ मेमना (आर्थिक, सामाजिक और ताकत के रूप में कमजोर उपभोक्ता) शिकायत दर्ज कराने की हिम्मत तभी जुटायेगा जब वह खुद को सुरक्षित महसूस करेगा। इसलिए
जिला प्रशासन को चाहिए कि हेल्पलाइन नम्बर (06324-212214) सार्वजनिक करने के साथ ही यह भी सुनिश्चित करे कि सूचना देनेवालों की पहचान सार्वजनिक न हो।
ऐसा नहीं हुआ तो हेल्पलाइन नम्बर जारी किये जाने का कोई औचित्य नहीं रहेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *