औरंगाबाद संवाद सूत्र खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले में इन दिनों लगातार चलाए जा रहे पुलिस द्वारा समकालीन अभियान में बड़ी सफलता मिलने का मामला प्रकाश में आ रहा है। पुलिस अधीक्षक स्वप्ना जी

मेश्राम के तल्ख आदेश से जिले के भिन्न भिन्न थाना क्षेत्रों में समकालीन अभियान में तेजी देखने को मिल रहा है वहीं अवैध शराब एवं बालू माफियाओं सहित अपराधियों में खलबली मचा हुआ है। जानकारी के अनुसार पुलिस पर हमला करने के आरोप में 6अवैध खनन मामले में 1,307मामले में 2अन्य विशेष मामले में 1,मद्य निषेध मामले में 10, वारंटी 10,को गिरफ्तार किया गया है तथा 5वारंट को भी निष्पादन किया गया। इसके अलावे एक ट्रैक्टर के अलावे 54.6लि०देशी शराब,79.2लि०स्प्रिट9लि०जप्त किया गया है। वाहन चेकिंग के क्रम में तथा शमन के माध्यम से 7.5 हजार रुपए नगद भी बरामद हुआ है।