तजा खबर

माननीय उच्चतम न्यायालय के निर्देशानुसार जिला कारागार का गहन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का किया गया आयोजन

सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद नेहा रूंगटा ने जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय उच्चतम न्यायालय के दिशानिर्देश व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के आदेश के अनुपालन में माननीय जनपद न्यायाधीश/अघ्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद जितेन्द्र कुमार सिन्हा के संरक्षण एवं अनुमति से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में दिनांक 02-05-2022 तथा 04-05-2022 को जिला कारागार का गहन निरीक्षण एवं विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण गाजियाबाद द्वारा पुरुष, किशोर व महिला बैरक, चिकित्सालय तथा पाकशाला का निरीक्षण किया गया तथा प्रत्येक बैरक में जाकर सभी कैदियों से विधिक सहायता तथा आधारभूत समस्याओं के बारे में पूछा गया। कुछ बंदिओं द्वारा अवगत कराया गया कि उनके पास अधिवक्ता नहीं है जिसके संबंध में जेल अधीक्षक को प्रार्थना पत्र प्राप्त कर संबंधित न्यायालय में प्रेषित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला कारागार में ऐसे कैदी जोकि तारीख पेशी से अवगत नहीं है, की सूची बनाकर प्रेषित करने के लिए निर्देशित किया गया। सचिव द्वारा चिकित्सालय तथा पाकशाला का अवलोकन किया गया। जेलर को महिला बैरक, किशोर बैरक के साथ-साथ प्रत्येक बैरक में साफ-सफाई सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। लीगल एड के पुरूष सदस्यों व महिला सदस्यों से वार्तालाप की गई व उनसे विधिक जानकारी के सम्बन्ध में पूछा गया। वैभव व राजेश झा ने बन्दियों को दी गई विधिक सहायता के बारे में बताया। जेल अधीक्षक द्वारा बताया गया कि जिला कारागार में कंप्यूटर प्रशिक्षण का कार्य किया जा रहा है जिसके तहत सात कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षित किया गया है। सचिव द्वारा उक्त कैदियों को कंप्यूटर प्रशिक्षण से संबंधित सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *