तजा खबर

पीएम मोदी के मां हीरा बेन के निधन पर औरंगाबाद में भी शोक की लहर

औरंगाबाद से शतीश स्नेही का रिपोर्ट

नेशनल एंटी करप्शन ऑपरेशन कमेटी ऑफ इंडिया के द्वारा शहर के राज नारायण सिंह पार्क में देश के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के माता हीराबेन के निधन पर श्रद्धांजलि शोक सभा आयोजित की गई। नेशन एंटी करप्शन पदाधिकारियों ने हीराबेन के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए एवं 108 दीप जलाकर अपनी श्रद्धा सुमन उनके प्रति अर्पित की। कार्यक्रम का अध्यक्षता करते हुए नेशनल एंटी करप्शन के बिहार प्रदेश प्रभारी आदित्य श्रीवास्तव ने बताया कि, प्रधानमंत्री के प्रति मेरी गहरी संवेदना, उनकी प्यारी मां, श्रीमती हीराबेन के दुखद निधन पर. भगवान की रचना में मां और बच्चे के बीच के बंधन जैसा अनमोल और अवर्णनीय कुछ भी नहीं है. भगवान उनकी आत्मा सद्गति दें, पूज्य माताजी हीराबेन जी के निधन का समाचार अत्यंत दु:खद है. उनको मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. हीरा बा जी ने

अत्यंत कठिन और संघर्षपूर्ण जीवन जीते हुए जो संस्कार अपने परिवार को दिये उसीसे नरेंद्र भाई जैसा नेतृत्व देश को मिला है.”
अधिवक्ता सतीश स्नेही ने अपनी संवेदना प्रकट करते हुए बताया कि आदरणीय प्रधानमंत्री , सादगी की प्रतिमूर्ति माँ हीरा बा को हम सब भारतीयों का नमन है. नमन है उस जननी को जो सभी जननियों के लिए एक प्रेरणा है। महाराणा प्रताप सेवा समिति के पूर्व सचिव अनिल कुमार ने अपनी शोक संवेदना प्रकट करते हुए कहा कि आदरणीय प्रधानमंत्री जी, दुख की इस घड़ी में मेरी हार्दिक संवेदनाएं आपके साथ हैं एक माँ को खोना सबसे गहरे दुखों में से एक है, लेकिन उनकी अच्छाई, देखभाल, समझदारी, और प्यार हमेशा आपके साथ रहेगा। इस मौके पर निखिल सिंह, निधि पांडे, दीपक कुमार, ओम प्रकाश, अमित सिन्हा ,अंजनी सिंह, योगेश कुमार कुणाल श्रीवास्तव, समाजसेवी सुरेंद्र सिंह, अन्य कई लोग मौजूद थे।।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *