जनपद गाजियाबाद के थाना लोनी बॉर्डर क्षेत्र के लाल बाग इलाके मे बीते 4 दिन पहले एक शव बोरे मे मिला जिसका खुलास आज लोनी बॉर्डर पुलिस किया
V/o-रजनीश नाम का व्यक्ति जोकि संगीता नाम की महिला के साथ अवैध संबंध थे जोकि कुछ दिनो से रजनीश से ठीक से बात नही कर रही थी जिससे उसे कुछ शक हुआ और गुस्से मे आ कर रजनीश ने महिला की गला दबाकर हत्या कर दी और और शव को बोरी में बंद कर के,एक ठेली पर रख दिया जिससे किसी को शक ना हो कि इस महिला की हत्या किसने की है हालांकि हत्यारे रजनीश कॉलोनी मडर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बाइट एसपी देहात ईरज राजा