तजा खबर

पांच डाक्टरों को चौदह दिसंबर को न्यायालय में हाजिर होने का आदेश

अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात


आज किशोर न्याय परिषद औरंगाबाद के प्रधान दंडाधिकारी मनीष कुमार पाण्डेय ने दो थाना कांडों में सुनवाई करते हुए महिला चिकित्सक लालसा सिन्हा,डा विभूति प्रसन्ना,डा राजेश्वर शर्मा,डा रामभजन चौधरी, और डा मणी कुमार सदर अस्पताल औरंगाबाद को
अति आवश्यक रूप से लम्बित वादों में गवाही देने के लिए निर्देश दिया है अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि विगत तिथियां में इनकी अनुपस्थिति से वाद की कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पा रही है अधिवक्ता ने आगे बताया कि एक वाद के अनुसंधानकर्ता उपासना कुमारी और एक दुसरे वाद के अनुसंधानकर्ता रामाशीष रमन को भी आवश्यक रूप से गवाही के लिए 14 नवम्बर को उपस्थिति निर्देशित किया गया है और कहा गया है कि किशोर न्याय अधिनियम के उद्देश्यो के पूर्ति में सहयोग करें

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *