पटना संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात
आज 9 सितम्बर को बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ राज्य कमेटी कीबैठक संघ के कार्य कारी राज्य अध्यक्ष अनिता झा के अध्यक्ष ता में की गई।बैठक में राज्य महा मंत्री मीना कुमारी के साथ साथ बिजय कुमार सिंह,संजय भारती,रबिंद्र कुमार सिंह,नीलम कुमारी ,कॉमरेड अनुपम ,राजकुमार जी रिबिंद्र सिंह अरवल उपस्थित थे।महामंत्री ने संघ के मजबूती पर जोर देते हुए होने वाले 19 ,20 नवंबर को राज्य सम्मेलन के तैयारी पर चर्चा की । कॉम रेड अनुपम ने सरकार के गति विधि एवम संगठन द्वारा किए गए प्रयास के बारे में बारीकी से बात को रखे तथा राज्य सम्मेलन का खाका पेश उनके द्वारा किया गया जिसको सर्व समिति से पारित करते हुए तैयारी में जुट जाने का निर्णय लिया गया।बताते चलें की राज्य कमेटी के बैठक के बाद कई जिले से आए हुवेदूसरे संघ के लीडरों के साथ पार्टी कार्यालय जमाल रोड पटना मेंबैठक किया गया बैठक में मधेपुरा ,सहरसा ,बैशाली ,दाना पुर पटना से रंजना यादव ,गुड़िया जी सहरसा पूर्व कार्य कारी अध्यक्ष सीटू बिहार के उपस्थिति में निर्णय लिया गया कि साझा मंच बनाकर बिहार की सभी सेविका सहायिका एक मंच पर आकर अपनी मांग को कड़ा संघर्ष करके सरकार से हासिल करेंगे ।