अम्बुज कुमार , खबर सुप्रभात
आज 8 अक्टूबर को अति पिछड़ा अधिकार मंच औरंगाबाद जिला इकाई के बैनर तले जननायक कर्पूरी ठाकुर सभागार में कुटुंबा प्रखंड प्रमुख धर्मेंद्र कुमार के अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई इस बैठक में जिले के तमाम अति पिछड़ा समुदाय के जनप्रतिनिधि एवं प्रतिनिधि सैकड़ों की संख्या में उपस्थित हुए बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि अति पिछड़ों का हक मारी किया जा रहा है आरक्षण समाप्त किया जा रहा है जिसके विरुद्ध
10 अक्टूबर औरंगाबाद गांधी मैदान से आक्रोश मार्च निकाला जायेगा शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए आक्रोश मार्च समाहरणालय पहूचेगा तथा जिला पदाधिकारी को अपना मांग पत्र सौंपेगा इस बैठक में रामप्रवेश ठाकुर संस्थापक कर्पूरी विचार मंच विनोद ठाकुर जिला अध्यक्ष विनोद ठाकुर ने सीनेश राही उदय गुप्ता मुख्य पार्षद एहसान अहमद रमन लक्ष्मण विकास चंद्रवंशी किशोर दिलीप कुमार भयंकर चंद्रवंशी मनोज राम विनोद चंद्रवंशी पप्पू गुप्ता पंकज चंद्रवंशी मदनपुर प्रखंड प्रमुख राजरुप पाल दिनेश पाल आदि प्रमुख रूप से शामिल थे