औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
भाकपा माओवादी के रिजनल कमांडर विनय यादव उर्फ मोराद जी उर्फ कमल जी उर्फ किसलय जी के गिरफ्तारी से पुलिस को बड़ी सफलता मिली है और फिलहाल राहत के सांस ली है। माओवादी नेता के विरुद्ध औरंगाबाद जिले में 47 और गया जिले में 07 माओवादी घटनाओं में मुकदमा दर्ज है इसके अलावे गया जिला के डुमरी नाला स्थित बर्ष 2016 में आईडी बम ब्लास्ट कर 10जवान को मारने का भी रिजनल कमांडर विनय यादव आरोपीत है। रिजनल कमांडर

के गिरफ्तारी से फिलहाल बिहार और झारखंड के पुलिस राहत के सांस ली है। आज शुक्रवार 23 सितम्बर को औरंगाबाद समाहरणालय स्थित योजना भवन में औरंगाबाद एवं पलामू एसपी के संयुक्त प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी गई। उक्त माओवादी नेता के सहयोगी इदरीस अंसारी तथा अमरेन्द्र पासवान को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। संयुक्त प्रेस वार्ता में पलामू एसपी ने औरंगाबाद एसपी को सहयोग के लिए तारीफ करते हुए कहे कि औरंगाबाद पुलिस द्वारा गिरफ्तारी में भरपूर सहयोग मिला है। गिरफ्तार नक्सली विनय यादव से और कई अहम सुराग मिले हैं तथा लेवी के 20 लाख रुपए भी छकरवंधा के जंगल से बरामद किया गया है। उक्त लेवी के पैसा संदीप यादव द्वारा वसुला गया था और उन्हें मरने के बाद विनय यादव द्वारा संगठन के कार्यों में खर्च किया जा रहा था। प्रेस वार्ता में कहा गया कि माओवादी नेता मिथलेश एवं आर्या के गिरफ्तारी के बाद तिसरी बड़ी सफलता पुलिस को मिली है।