तजा खबर

जिला विधिक संघ ने किया मतदान करने का आह्वान , ई – टीकट के काले बजारी पर किया चिंता ब्यक्त

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट

आज जिला विधिक संघ औरंगाबाद के अध्यक्ष रसिक बिहारी सिंह ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कहा कि पहली बार नगरपरिषद चुनाव के तीनों पदों का निवार्चन आम आदमी करेंगें ,अब अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का कर्तव्य और दायित्व का बोध वार्ड पार्षद तक सीमित न रह कर 33 वों
वार्ड के आम जनता तक हो चुका है , नगरपरिषद के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष वहीं होगा जो लोकतांत्रिक व्यवस्था में मतदान से जीत हासिल करेंगे , उपस्थित कार्यकारिणी सदस्य अधिवक्ता सतीश कुमार स्नेही ने बताया कि मतदान करना हम सभी का मौलिक अधिकार है 10 अक्टूबर को अधिक से अधिक मतदान कर हम अपने जिले के चहुंमुखी विकास में सह भागीदार बनें,
उन्होंने कहा कि आज से अभ्यर्थी के निर्वाचन फार्म भरने में तेजी आई है अफडेविट के लिए ई टिकट काउंटर के लिंक दोपहर में फेल होने से ई टिकट काउंटर पर आम जनता के काफी भीड़ हो जा रही है जिसके कारण कुछ लोग को बाहरी लोगों से ब्लेक में भी ई टिकट लेना पड़ रहा है,
टिकट काउंटर बढ़ाई जानी चाहिए ताकि आम आदमी को इस तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े, अभी भी बहुत से अभ्यर्थी कागज़ात तैयार कर रहे हैं जिससे ई टिकट काउंटर पर ई टिकट के लिए आने वाले दिनों में और भीड़ बढ़ने की संभावना है आपको मालूम कि 19 सितंबर तक ही नामांकन होना है,

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *