तजा खबर

आंगनबाड़ी सेविका द्वारा रिश्व्त मांगे जाने का मामला पहुंचा जिलाधिकारी के पास, जिलाधिकारी को वाट्सएप पर उपलब्ध कराया गया फरियादी द्वारा विडियो

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

बारुण प्रखंड के गोठोली पंचायत के धरमपुरा गांव निवासी रितिक राज ने अपने ही गांव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 14 के सेविका शीला देवी द्वारा पांच सौ रुपए रिश्व्त मांगे जाने का शिकायत जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल से करते हुए जांचोपरांत कारवाई एवं न्याय का गुहार लगाया है। आवेदन में दर्शाया गया है कि पांच सौ रुपए मांगने का विडियो भी जिलाधिकारी के वाट्सएप नवम्बर पर उपलब्ध कराया गया है जोकि रिश्व्त मांगे जाने का पुष्टि होता है। आवेदन में

आवेदन में उल्लेख है कि उक्त सेविका द्वारा गर्भवती महिलाओं को मिलने वाला पोषाहार योजना के तहत नगद राशि का भुगतान करने के पहले पांच सौ रुपए रिश्व्त सेविका शीला देवी द्वारा यह कहकर मांगा जा रहा है कि आंफीस खर्च लगता है इसलिए आपको भी पांच सौ रुपए लगेगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *