औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
बहुप्रतीक्षित ई सेवा केन्द्र का भी मुख्य जस्टिस संजय करोल करेंगे उद्घाटन,
आज जिला जज मनोज कुमार तिवारी, जिला पदाधिकारी , एएसपी सहित अन्य न्यायिक एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने तैयारीयो का लिया जायजा,
अधिकांश व्यस्ततम कोर्ट होंगे नये व्यवहार न्यायालय में स्थानांतरित,
ई सेवा केन्द्र में मुवक्किलों को मिलेगी अपनी वाद की सारी जानकारी,
एक पलना घर का भी होगा उद्घाटन,
पिछले तीन दशक से नहीं आये थे कोई पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश,
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम,हर गेट पर चेकिंग अभियान चल रहा है,
पटना हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश करेंगे सम्बोधित,
तीन दिनों से युद्ध स्तर पर चल रही थी पेंटिंग, सफाई, व्यवस्था, सुरक्षा,
उद्घाटन समारोह का इंतज़ाम,
पटना हाईकोर्ट के कई न्यायाधीशो के आगमन की संभावना जताई जा रही है,
नये व्यवहार न्यायालय का मुख्य रास्ता संस्कृत स्कूल, मदरसा स्कूल की तरफ होगा,
इस हाईटेक पांच तल्ला विल्डिंग में कुल आठ कोर्ट होंगे ,बड़ा रेकड रूम होगा,हर तल्ला पर मुवक्किलो के बेठने और
पानी पीने, शौचालय का इंतजाम है, भव्य मीटिंग होल है ,हर कोर्ट का ओफीस कोर्ट से ही संलग्न है, आधुनिक रूप में सुंदर कोर्ट रूम तैयार की गई है तथा एक बड़ा लाईब्रेरी भी उपलब्ध है