तजा खबर

11सुत्री मांगों के लेकर गया में दिव्यांग संगठनों ने किया धरना – प्रदर्शन , जिलाधिकारी को सौंपा मांगपत्र।

गया संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

आज दिन मंगलवार को बिहार दिव्यांग संघर्ष समिति एवं राष्ट्रीय दिव्यांग संघर्ष मोर्चा के बैनर तले एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के माध्यम से 11 सूत्री मांगों को लेकर मांग पत्र समर्पित किया गया जिसकी अध्यक्षता कृष्णा यादव ने किया उन्होंने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि भीख नहीं अधिकार चाहिए दिव्यांगों को समाज में दोयम दर्जे का मानव समझा जाता है इसलिए हमारी मांग है कि पंचायत से लेकर लोकसभा तक चुनाव लड़ने का अधिकार दिया जाए जब वोट देने का अधिकार है तो चुनाव लड़ने का क्यों नहीं वही पीडब्ल्यूडी अध्यक्ष विकास पटेल विचार व्यक्त करते हुए कहा अंधेर नगरी चौपट राजा की सरकार दिव्यांगों को उपेक्षित किया जा रहा है वही रामअवतार जी ने कहा कि आज सरकार लूट की सरकार बन चुकी है मोहम्मद जहीर ने कहा कि आज की सरकार के साथ-साथ पावर में बैठे हुए पदाधिकारी भी बहरी और अंधी हो गई है बेलागंज प्रखंड अध्यक्ष राजनंदन यादव ने कहा आजादी के बाद भी हम दिव्यांग का अधिकार नहीं दे पा रहे हैं धरना में उपस्थित सदस्य मनोहर जी ने कहा मनरेगा में दिव्यांगों को पेट का काय दिया जाए धरना के सदस्य मुकेश कुमार आरती कुमारी मीना कुमारी रविंद्र कुमार विकास पटेल केअलावे सैंकड़ों लोग उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *