तजा खबर

लगातार पुलिस को मिल रही सफलता से नक्सलियों को लग रहा झटका , भारी मात्रा में बिष्फोटक सामाग्री बरामद।

संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

औरंगाबाद – गया पुलिस बल द्वारा सीमावर्ती क्षेत्रों के घने जंगलों एवं पहाड़ी इलाकों में पुलिस द्वारा लगातार नक्सलियों के विरुद्ध आपरेशन जारी है। आपरेशन में जिला पुलिस बल के अलावे एस एस बी तथा कोबरा बटालियन के जवानों को लगाया गया है। संवाद सूत्रो से मिल रही जानकारी के अनुसार आपरेशन में पुलिस को लगातार

मील रही सफलता से जहां पुलिस बलों को हांसला बुलंदी पर हैं वहीं नक्सलियों को भारी झटका लगा है। बता दें कि औरंगाबाद -गया जिले का छकरबंधा के जंगलों में इन दिनों लगातार एंटी नक्सल अभियान चलाया जा रहा है और अभियान में अभूतपूर्व सफलता मिल रही है इससे साफ जाहिर होता है कि अभी भी इन क्षेत्रों में नक्सलियों का धमक बरकरार है ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *