तजा खबर

औरंगाबाद में आंगनबाड़ी सेविका सहायिका कार्यालय पर झंडोत्तोलन

औरंगाबाद संवाद सूत्र , खबर सुप्रभात

15 अगस्त को बिहार राज्य आंगन बाड़ी सेविका सहायिका संघ के द्वारा शहर के पार्टी कार्यालय औरंगा बाद में बड़े धूम धाम से रबिंद्र कुमार सिंह जिला सम्मानित अध्यक्ष एवम संघ के कार्य कारी अध्यक्ष कुमारी बीभा देवी के नेतृत्व में झंडा फहराया गया। झंडो तोलन में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष सचिव कोसा धेयक्छ मुख्य संरक्षक ,संजोज्क उपस्थित थे जिला मंत्री सह राज्य महा मंत्री मीना कुमारी ने कहा कि तिरंगा झंडा देश का आन, बान, शान का प्रतीक है जीते जी झंडा को हम सभी देशवासी आंगन बाड़ी सेविका सहायिका बहने झुकने नहीं देंगे सरदार भगत के अरमानों को पूरा करेंगे । मौके पर शंकर प्रसाद दिनेश कुमार नंदू मेहता,डॉक्टर बिनोद , कारू प्रसाद,मंजू कुमारी ,संजू कुमारी,अर्चना कुमारी बिमला कुमारी,गुड्डी कुमारी ,बिना कुमारी ,लीलावती कुमारी ,कुमारी विभा देवी ,अनिता मिश्रा ,प्रभा कुमारी ,अंजु कुमारी,शर्मिला कुमारी, पुस्पा कुमारी ,प्रमिला कुमारी,कमला कुमारी , पूनम बाली ,प्रियंका कुमारी सहित सैकड़ों सेविका सहायिका मौजूद थी ।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *