सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
बिहार के विद्युत उपभोक्ताओं का लंबित बकाया बिल माफी के संवंध में शोसल मिड़िया के माध्यम से जानकारी उपलब्ध करायी गयी थी कि पुरे देश में 31 नवम्बर को लोक अदालत प्रखंड़ स्तर से लेकर जिला स्तर तक लगाये जायेंगे। जहाँ

बकाया बिजली बिल का व्याज पुरा माफ किया जायेगा तथा मुल राशि में 25 % का डिस्काउन्ट किया जायेगा। यह आदेश पुरा दिसम्बर 25 तक प्रभावी रहेगा। वहीं जनवरी 26 में बकाया राशि भुगतान करनें पर मुल राशि में 20 % का डिस्काउन्ट होगा, तथा सूद पुरा माफ होगा। यदि फरवरी 2026 में बकाया जमा किया जायेगा तो मुल राशि में 15 % डिस्काउन्ट होगा एवं व्याज की राशि पुरा माफ होगी । लेकिन किसी कारण वश लोक अदालत लगनें की तिथि शोसल मिड़िया पर 31 नवम्बर 2025 की जगह 10 जनवरी 2026 प्रशारीत कर दी गयी । जनता उहापोह की स्थिति में रही । लेकिन 3 1 नवम्बर को कतिपय जिला मुख्यालयों में लोक अदालत लगाये गये और विभिन्न बादों सहित बिजली बिल माफी का मामला भी निपटाया गया।
इस माफी योयना का काफी रोचक पहलु तो 22 दिसम्बर 25 को देखनें को मिला । मदनपुर प्रखंड़ के महुआवाँ पंचायत के बारा ग्राम में बिजली विभाग के धावक टीम के द्वारा राम पुकार सिंह सहित कई व्यक्तियों का बिजली बिल बकाया रहनें पर कनेक्सन काट दिया गया । धावा दल द्वारा कहा गया कि जिनका भी बकाया 8000 रुपया से अधिक होगा उनका लाईन का कनेक्सन आज काटा जा रहा है । अगर कनेक्सन कटनें से बचाना है तो कुल बकाया राशि का 3 3 % राशि भुगतान कर दें। बारा गाँव के गोपाल सिंह, सत्येन्द्र सिंह, देवेन्द्र सिंह,सहित कईयों नें 3 3 % राशि औन स्पोट देकर अपना विधुत कनेक्सन कटनें से बचा तो लिया, लेकिन सरकार के बिजली माफी योयना शक के दायरे में आ गया । मद नपुर कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष सह राहुल गाँधी पंचायती राज विभाग के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह नें अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि बिहार की वर्तमान एन डी ए की सरकार सिर्फ जनता को ठगनें एवं बरगलानें का काम करती है। वर्तमान सरकार का बिजली बिल माफी योयना सिर्फ एक ढ़कोसला और छलावा के सिवा कुछ नहीं है। इस सरकार में अफसरों की मनमानी चलती है । सरकार से तालमेल का अभाव है । नतीजन बिहार की भोली – भाली जनता हर मौके पर ठगी जाती है।
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
क्या कहते है बिजली विभाग के अधिकारी:- – – – इस संबंध में जव मदनपुर क्षेत्र के बिजली विभाग के एस डी ओ के मोबाईल न. 9 26 4 43 7 0 96 पर संपर्क कर पक्ष लिया तो उन्होनें साफ लफ्जों में कहा कि बिजली बिल में कोई माफी नहीं होगी । जिनका भी बकाया होगा, लाईन काट दिया जायेगा ।
