औरंगाबाद जिले के हरदत्ता बिजली ग्रीड से इन दिनों नियमित विद्युत आपूर्ति नहीं होने के कारण बिजली आपूर्ति कम हो रहा है। उक्त जानकारी देते हुए खबर सुप्रभात को ग्रीड में पदस्थापित कनीय अभियंता आज बृहस्पतिवार को शाम में पुछे जाने पर बताये। उन्होंने बताये कि उपर से ही
पावर (बिजली)कम मिल रहा है तो यहां से बिजली आपूर्ति में कटौती तो होगा ही। कनीय अभियंता के उत्तर से अब साफ जाहिर होता है कि सरकार द्वारा चौबीस घंटे बिजली आपूर्ति करने का दावा अब फेल हो रहा है। बता दें कि यह क्षेत्र गैर सिंचित इलाका है और यहां सिंचाई का साधन बिजली और बर्षा पर ही आधारित है। बता दें कि इस बर्ष जुलाई समाप्त हो रहा है लेकिन बर्षा नहीं होने के कारण किसान बिजली पर निर्भर है लेकिन जब बिजली आपूर्ति भी समयानुसार नहीं होने से किसानों का क्या हालत होगा इसका अंदाजा लगाया जा सकता है। आज स्थिति यह है कि किसानों का भदेया फसल तो नष्ट हो ही चुका है अब धान के बिछड़े भी बचाना किसानों के लिए एक चुनौती साबित हो रहा है इस स्थिति में धान के बुवाई नहीं के बराबर होगा और तब किसानों के साथ पलायन, भुखमरी के अलावे और कोई बिकल्प नहीं बचेगा।