अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
सेवा में,
जिलाधिकारी महोदय
औरंगाबाद (बिहार)
महाशय,
याचना नहीं अब रण होगा, कुटुम्बा प्रखंड की धरती पर पत्रकारों के साथ जुल्म का अंत होगा।
रिश्वत की आड़ में पत्रकारों के बीच आतंक का पर्याय बन चुके कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं अम्बा थाना के पदेन थाना अध्यक्ष तथा उनके चहते सहायक पुलिस पदाधिकारी की ओर श्रीमान का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहना है कि
हिंदू- मुस्लिम के बीच किसी तरह का अम्बा थाना क्षेत्र के

ग्राम देवरा में विवाद उत्पन्न हुआ और कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं पदेन थाना अध्यक्ष अम्बा के संरक्षण में किसी प्रकार का पत्रकार एवं इनके परिवार के साथ घटनाओं की पुनरावृत्ति हुआ /कोई घटना घटती है तो इसका जवाब देह हिन्दू मुस्लिम के बीच विवाद उत्पन्न करने का सुत्राधार
कुटुम्बा प्रखंड के सीओ एवं अम्बा थाना के पदेन थानाध्यक्ष होंगे।
ज्ञात हो कि पत्रकारों की खबरची / पत्रकार अमरेश पाठक के साथ जिस तरह अतिक्रमणकारियों के बचाव पक्ष में कुटुम्ब प्रखंड की धरती पर पदेन थानाध्यक्ष अम्बा थाना के संरक्षण में सहायक पुलिस पदाधिकारी द्वारा जुल्म हुआ है और सीओ कुटुम्बा के संरक्षण में जुल्म व अन्याय हो रहा है वह क्षमा -याचना योग्य नहीं हैं।
सीओ कुटुम्बा और अम्बा थाना के पुलिस कानून को अपने हाथों में ले चुके है और अनैतिक कार्यों के विरुद्ध आवाज उठाने वाले पत्रकारों एवं ग्रामीणों पर गैर कानूनी तरीकों से जुल्म ढ़ाहने का काम करते आ रहे हैं जो संज्ञेय अपराध के श्रेणी में आता है। जनशिकायत/आवेदक पर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई को नहीं करना अथवा गैर कानूनी तरीकों से शिकायतकर्ताओं पर अनैतिक दबाव को बनाना पद व प्रदत शक्ति का दुरुपयोग है जो अपराध के श्रेणी में है।
अतः शिकायत प्राप्ति से महज 24 घंटे के अंदर अम्बा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत परता का ग्राम देवरा में सरकारी भूमि एवं पत्रकार की जमीन पर अवैध रूप से सीओ कुटुम्बा एवं अम्बा थाना के संरक्षण में मकान निर्माण का चल रहे कार्य को रोक नहीं गया तथा जांच के नाम पर लगभग 1 वर्ष से अंचल कार्यालय कुटुम्बा में लंबित आवेदन पर विधि सम्मत संज्ञान लेते हुए कानूनी कार्रवाई नहीं किया गया तथा सरकारी भूमि से अतिक्रमण हटाने का कार्रवाई नहीं की गई तो सीओ कुटुम्बा के विरूद्ध विधि सम्मत कानूनी कर्रवाई नहीं होने तक चरमबद्ध तरीकों से जन आंदोलन चलाया जायेगा और पत्रकार को जुल्म से निजात दिलाने के लिए पत्रकार सड़क पर होंगे, जिसकी जवाबदेही संबंधित प्रशासनिक एवं पुलिस पदाधिकारियों की होगी ।
भवदीय
अनिल कुमार मिश्र
सोशल एक्टिविस्ट सह वरीष्ठ पत्रकार
औरंगाबाद (बिहार)
संपादक
जस्टिस न्यूज़
बिहार प्रदेश।
15 मई 2025
प्रतिलिपि
01.अनुमंडल पदाधिकारी महोदय
सदर अनुमंडल औरंगाबाद (बिहार) को सूचनार्थ एवं विधि समिति कानूनी कार्रवाई हेतु प्रेषित
- पुलिस अधीक्षक महोदय औरंगाबाद (बिहार)को सूचनार्थ एवं विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई हेतु प्रेषित
- थाना अध्यक्ष
अम्बा थाना , औरंगाबाद (बिहार)को सूचनार्थ प्रेषित। - सीओ कुटुम्बा , औरंगाबाद(बिहार) को सूचनार्थ प्रेषित।