सुनील कुमार सिंह खबर सुप्रभात समाचार सेवा
कासमा थानाक्षेत्र के ग्राम अरथुआ में जमीनी बिबाद के कारण पुत्र जितेन्द्र चौहान नें अपनें ही पिता अर्जुन चौहान उर्फ अर्जुन नोनिया पिता कारू नोनिया ( 60 yr.) की हत्या लकड़ी के मोटा टुकड़ा से सर पर वार करके कर देनें की घटना को कारीत किया है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर -2 के हवाले से प्रेस व्यान जारी कर घटना की जानकारी उपलब्ध करायी गयी है। घटना स्थल से खुन लगा हुआ लकड़ी का मोटा सा टुकड़ा बरामद किया गया है। घटना को अंजाम देनें के बाद हत्यारोपी बड़ा पुत्र जितेन्द्र चौहान फरार हो गया है। जवकि मृतक का दो अन्य पुत्र घर पर ही हैं। पुलिस नें शव को कब्जे में लेकर स्थानीय लोगों के समक्ष पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है। घटना स्थल से साक्ष्य संकलन हेतु FSL की टीम को भी बुलाया गया है। कासमा पुलिस घटना का कांड़ अंकित कर अग्रतर कारवाई में लग चुकी है।