अम्बा संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के बार्डर पर एरका चेक पोस्ट पर उत्पाद विभाग द्वारा शराब के विरुद्ध चलाए गए रविवार को शाम में चेकिंग के दौरान शराब पीने के आरोप में 32 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उल्लेखनीय है कि खबर सुप्रभात चैनल रविवार को खबर प्रकाशित किया था कि शराब और बालू कारोबारियों को पकड़ने में पुलिस को सफलता नहीं मिल रही है जो कि आम चर्चा का विषय बना हुआ है

खबर प्रकाशित होते ही उत्पाद विभाग सक्रिय हुई और आनन फानन में लम्बे दिनों के बाद औरंगाबाद – पलामू बार्डर पर रविवार को शाम चेकिंग अभियान चलाया जिसमें जानकारी के अनुसार 32 लोगों को शराब पीने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। माना जा रहा है कि हाल के दिनों में उत्पाद विभाग द्वारा अब तक का बड़ा कारवाई है और सबसे बड़ी गिरफ्तारी है। उत्पाद विभाग द्वारा रविवार को किए गए कारवाई से शराबियों तथा शराब कारोबारियों के बीच तत्काल भय और दहशत ब्याप्त हो गया है।