औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट
आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे पन्द्रह अमित कुमार सिंह ने नगर थाना कांड संख्या 235/22 में न्यायालय में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका
810/22 में सुनवाई करते हुए आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद को पत्राचार पत्रांक 159/22 से न्यायालय द्वारा यह मांग की गई है कि 22/07/22 को उपरोक्त दस्तावेज प्रस्तुत करवावे,अग्रीम जमानत पर सुनवाई के लिए तिथि 29/06/22,01/07/22,08/07/22ओर15/07/22 की तारीख बीत चुके हैं लेकिन वाद दैनिकी प्रस्तुत नहीं किया गया है