तजा खबर

वाद दैनिकी उपलब्ध कराने हेतु एडिजे 15 ने दिये आदेश, मामले में पुलिस अधीक्षक को लिखे पत्र

औरंगाबाद से अधिवक्ता शतीश स्नेही का रिपोर्ट


आज व्यवहार न्यायालय औरंगाबाद के एडिजे पन्द्रह अमित कुमार सिंह ने नगर थाना कांड संख्या 235/22 में न्यायालय में दाखिल अग्रिम जमानत याचिका
810/22 में सुनवाई करते हुए आरक्षी अधीक्षक औरंगाबाद को पत्राचार पत्रांक 159/22 से न्यायालय द्वारा यह मांग की गई है कि 22/07/22 को उपरोक्त दस्तावेज प्रस्तुत करवावे,अग्रीम जमानत पर सुनवाई के लिए तिथि 29/06/22,01/07/22,08/07/22ओर15/07/22 की तारीख बीत चुके हैं लेकिन वाद दैनिकी प्रस्तुत नहीं किया गया है

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *