तजा खबर

औरंगाबाद जिले में लगने वाले जनता दरबार महज खानापूर्ति, नहीं सुलझ रहा भूमि बिवाद का मामला

औरंगाबाद संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात

औरंगाबाद जिले में सरकार के आदेशानुसार प्रत्येक शनिवार को सभी थानों में भूमि बिवाद को सुलझाने के उद्देश्य से लगने वाले जनता दरबार अभी तक महज खानापूर्ति साबित हो रहा है। जिला के सभी थाना क्षेत्रों से जो जानकारी प्राप्त हो रहा है उसके अनुसार जनता दरबार महज खानापूर्ति के अलावे और कुछ भी साबित नहीं हो रहा है। पिछले छः महीने का यदि आंकड़े पर गौर किया जाए तो दर्जनों मामला भुमि बिवाद के कारण कहीं हत्या तो कहीं मारपीट के घटना घट चुकी है। यदि शनिवार को लगने वाले जनता दरबार

में स्थानीय प्रशासन इमानदारी से निष्पक्ष सुनवाई करते हुए त्वरित कार्रवाई करती तो सायद भूमी बिवाद के कारण आए दिन घट रही आपराधिक घटनाओं को टाला जा सकता था। लेकिन स्थानीय प्रशासन भूमि बिवाद को सुलझाने के प्रति गंभीर नहीं है यह आम लोगों को धारणा बनते जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *