संवाद सूत्र, खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के तरार गांव स्थिति डाक्टर एनामुल हक के घर से हथियार, बम, कारतूस एवं शराब गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ने में सफलता तो प्राप्त की है लेकिन लगभग 48 घंटा बीतने के बावजूद भी अभी तक आरोपी का गिरफ्तारी नहीं हुई है। हलाकी पुछे जाने पर दाउदनगर थानाध्यक्ष ने खबर सुप्रभात को बताये कि इस मामले में फजल हक पिता एनामुल हक को आरोपी बनाया गया है तथा उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस सक्रिय है। इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों को कहना है कि शराबबंदी कानून और पुलिस तथा उत्पाद विभाग के सक्रियता के बावजूद शराब दाउदनगर तक कैसे पहुंच रहा है यह पुलिस तथा उत्पाद विभाग पर सवाल खड़ा हो रहा है।