औरंगाबाद खबर सुप्रभात
आज माननीय सांसद श्री सुशील कुमार सिंह के द्वारा आंगनबाड़ी सेविका मीना कुमारी जो संघ के जिलामंत्री के साथ साथ राज्य के महामंत्री भी हैं ।इनके पुत्र अंकित सिन्हा जो u p s c
ऑल इंडिया में 472 रैंक लाकर औरंगाबाद जिले ही नहीं बल्कि पूरे बिहार का नाम रोशन किया है माननीय सांसद महोदय द्वारा उनके पैतृक निवास औरंगा बाद कृष्ण नगर अहरी में आकर अंकित सिन्हा को सम्मानित किया तथा उनके माता मीना कुमारी एवम पिता बिपिन बिहारी सिन्हा को बहुत बहुत बधाई दिए।साथ साथ अंकित कुमार सिन्हा को कहे कि निष्ठा पूर्वक ईमानदारी से देश की सेवा करें यही मेरी कामना है।मौके पर संघ के जिला अध्यक्ष रबिंद्र कुमार सिंह मुख्य संरक्षक सूर देव पांडे जी उपेंद्र सिंह भाजपा नेता रबिंद्र शर्मा दिनेश कुमार पिंटू सिन्हा ,बिपिन सिन्हा ,संतोष कुमार सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे