अम्बा ( औरंगाबाद ) खबर सुप्रभात
औरंगाबाद जिले के कुटुम्बा प्रखंड के रहम बिगहा टोले नहैया बिगहा में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्माणाधीन आवास बारिश के हल्के फुहार बर्दाश्त नहीं कर सका और गिरकर धाराशाई हो गया।

हल्के बारिश के फुहारे में निर्माणाधीन आवास कैसे धाराशाई हुआ यह आम चर्चा का विषय है और इसकी चर्चा लोग दबे आवाज से कर रहे हैं। कुछ ग्रामीण अपने नाम न छापने के शर्त पर खबर सुप्रभात को बताया कि कारण चाहे जो भी हो लेकिन उच्च स्तरीय जांच होना चाहिए और उच्चस्तरीय जांच से ही सच्चाई सामने आयेगा।