तजा खबर

ईद मिलादुन्नबी का त्यवहार शांतिपूर्ण संपन्न

देव (औरंगाबाद) खबर सुप्रभात समाचार सेवा

औरंगाबाद जिले के देव में ईद मिलादुन्नबी का जुलूस प्रशासन के देखरेख में शांतिपूर्ण रूप से निकाला गया जिसके समापन होने के बाद देव जमा मस्जिद के पैस इमाम मोहम्मद इलियास कादरी ने कहा कि देव के तमाम आवाम ने शांतिपूर्वक एवं प्यार स्नेह के साथ ईद मिलादुन्नबी के जुलूस

को पूरे देव शहर में घूमा कर जामा मस्जिद पहुंचकर जुलूस का एक तमाम किया देव थाना के सभी पदाधिकारी को अच्छे तरीके से जुलूस को ले जाने के लिए देव के मुस्लिम समुदायों ने गुलाब देकर सम्मानित किया और आगरा किया के ऐसे ही हमेशा मोहब्बत के साथ त्यौहार को मनाने में देव के जनता का सहयोग दें इसमें मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कैशर आलम, मोहम्मद इकबाल अंसारी, मोहम्मद जाउल, सदर मोहम्मद ईखलाक, मोहम्मद शमी, मोहम्मद मजहर, मोहम्मद जसिम, मोहम्मद इब्राहिम, मोहम्मद ऐनूल , मोहम्मद अमान, मोहम्मद अल्ताफ, मोहम्मद साबिर आदि मौजूद रहे।