अम्बुज कुमार खबर सुप्रभात समाचार सेवा
भाकपा माले के वरिष्ठ नेता कॉम रणधीर सिंह उर्फ बदन जी ग्राम शेखपुरा पंचायत देवहरा थाना गोह निवासी का निधन कल 12 सितम्बर 24 को 85 वर्ष के अवस्था में हो गई। उनका तीन पुत्र विजय सिंह, विनय सिंह, श्रीनिवास

सिंह, के अलावे 4 चार पुत्री हैं बदन जी एक मध्यम किसान होते हुये भी गरीब दलित शोषित यानी समाज के अंतिम पंक्ति के पीड़ित परिवारों का बराबर लड़ाई लड़ा ।उनके हक अधिकार के लड़ाई आंदोलन का नेतृत्व क्या । 80 के दशक से पार्टी से जुड़कर गोह प्रखंड में होलटाइमर के रूप में काम किया । 13 सितम्बर को सुबह 9,15 बजे अंतिम संस्कार में भाकपा माले जिला सचिव कॉम मुनारिक राम,जिला कमिटी सदस्य कॉम राजकुमार भगत,दाऊदनगर प्रखंड सचिव कॉम चंद्रमा पासवान, किसान महासभा के जिला सचिव कॉम कामता यादव, गोह प्रखंड सचिव कॉम देवरुल पासवान, हसपुरा प्रखंड सचिव कॉम दिनेश राम किसान नेता कॉम बसंत कुमार,पार्टी सदस्य कॉम अजित सिंह, दाऊदनगर प्रखंड कमिटी सदस्य पिंटू कुमार ,फ़ाग मुखिया प्रतिनिधि कॉम शंकर साव,राम अयोध्या पांडेय, शामिल हुए।