नई दिल्ली से हिमांशु अग्रवाल का रिपोर्ट
देर रात से एनसीआर में तेज़ बारिश और हवाओ की वजह से कई जगह जल भराव और यातायात में आम जनता को परेशानी देखी जा रही हैं।
दूसरी तरफ लोग खुश भी दिख रहे है क्योंकि उनको गर्मी से काफी राहत मिली है इस बारिश से ।
एक तरफ सरकार के कामों की भी ये बारिश पोल खोल रही है क्योंकि अभी तो बारिश मौंसून की शुरुआत हुई है पर अभी से जगह जगह जल भराव , नालिया बंद और भी इससे जुड़ी हुई परेशानी भी सामने आ रही है ।


